NBS NEWS, NAUGACHIA: राजेश कानोडिया, नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय महदत्तपुर में गुरुवार को दोपहर बाद बच्चों को मिला मध्यान भोजन (MDM) खाने से स्कूल के सभी लगभग दो सौ बच्चे बीमार हो गए। बच्चों ने भोजन की थाली में छिपकली का मुंह और छिपकली का शरीर भी देखा। जिसकी शिकायत कर स्थानीय स्कूल के शिक्षक और प्रधानाध्यापक को दिखाया। इसके बावजूद प्रधानाध्यापक चितरंजन कुमार ने जबरन बच्चों को कहा कि हल्ला मत करो और भोजन करो। कुछ बच्चों ने शिक्षक और प्रधानाध्यापक द्वारा जबरन मारपीट कर भोजन कराने की भी शिकायत की। जिस भोजन को करने के बाद बच्चे बीमार होने की शिकायत करने लगे और गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया से एंबुलेंस भेजकर बच्चों को अस्पताल लाया गया। नवगछिया के अलावे थाना बिहपुर और रंगरा इत्यादि कई क्षेत्र के एंबुलेंस भेजी गई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने भी वाहनों से बच्चों को अस्पताल लाया। जहां सभी का इलाज किया गया। काफी बच्चों को पानी चढ़ाया गया तथा सभी बच्चों को ओआरएस का घोल पिलाया गया। इसके साथ-साथ रंगरा बिहपुर से चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी भी मौके पर स्थिति को संभालने के लिए बुलाए गए। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, थाना प्रभारी और पुलिस बल सभी स्थिति को संभालने में लगे। अनुमंडलीय अस्पताल पूरी तरह से बच्चों और अभिभावकों महिलाओं से भर गया। जहां सभी बच्चों का इलाज किया गया। काफी मशक्कत से घंटों इलाज करने के बाद बच्चों की स्थिति में सुधार हुआ। अधिकांश बच्चों में सुधार होने के बाद उन्हें एंबुलेंस से वापस देर रात तक उनके गांव भेजा जा रहा है। वही अनुमंडल अस्पताल पहुंचे जिला शिक्षा पदाधिकारी (मध्यान्ह भोजन) को स्थानीय ग्रामीणों से काफी कुछ सुनने को मिला। वहीं उन्होंने ने बताया कि संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और इसकी विस्तृत जांच अगले दिन की जाएगी।