मारवाड़ी सम्मेलन के 187 मतदाताओं में से 127 ने किया शांति और सौहार्दपूर्ण मतदान
NBS NEWS, NAUGACHIA: राजेश कानोडिया (नव-बिहार समाचार), नवगछिया। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद हेतु राज्य भर में 2 नवंबर से जारी 17 नवंबर तक चलने वाली मतदान की प्रक्रिया के तहत 8 नवंबर मंगलवार को नवगछिया में मतदान की प्रक्रिया शाम 6 बजे शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गई। जहां शाम 3 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई थी। इस दौरान बालभारती स्कूल में बने मतदान केंद्र में कुल 187 मतदाताओं में से 127 ने अपना मतदान किया। नवगछिया शाखा के सचिव विनोद केजरीवाल ने बताया कि सम्मेलन के इस द्विवार्षिक चुनाव के दौरान प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दरभंगा के नीरज कुमार खेरिया और सुपौल के युगल किशोर अग्रवाल चुनावी मैदान में हैं। नवगछिया में बनाये गए मतदान केंद्र पर नवगछिया के 132 मतदाताओं में से शाखा अध्यक्ष और सचिव सहित 100 ने अपना मतदान किया। वहीं खरीक के 8 में 7 और झंडापुर के 12 में 2 तथा नारायणपुर के 11 में 9 एवं कुर्सेला के 24 में से 9 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यहां मतदान पीठासीन पदाधिकारी के रूप में विनोद खंडेलवाल और प्रदेश चुनाव पदाधिकारी मोहनलाल श्रीवास्तव ने मतदान संपन्न करवाया। वहीं दोनों उम्मीदवारों के प्रतिनिधि के रूप में कमलेश कुमार अग्रवाल और अमर कुमार दहलान सक्रिय दिखे। M
शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न होने पर नवगछिया शाखा अध्यक्ष दिनेश कुमार सराफ ने दोनों प्रत्याशियों और उनके समर्थकों और मतदाताओं को धन्यवाद दिया। मतदान सम्पन्न होने तक सचिव विनोद केजरीवाल, नरेश केडिया, सुरेश कुमार हिसारिया, विद्यासागर सर्राफ, दयाराम चौधरी, विनय प्रकाश, मनोज चौधरी, अनिल केजरीवाल, विश्वनाथ यादुका व मुरारी लाल चिरानिया आदि मौजूद थे।