खाटूश्यामजी के समुचित विकास के लिए जिला कलेक्टर ने की बैठक
श्याम भक्तों के दर्शन सुविधा हेतु होगा विस्तार कार्य
NBS NEWS, SIKAR: नव-बिहार समाचार, सीकर। राजस्थान के सीकर जिला अंतर्गत खाटूश्यामजी के बाबा श्याम के फाल्गुन मेले से पहले मन्दिर विस्तार को लेकर जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने गुरूवार को मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। जिला कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिये कि दिन—प्रतिदिन बढ़ती भीड़ को कंट्रोल करने के लिए बाबा श्याम के मन्दिर का विस्तार फाल्गुन मेले से पहले करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बाबा श्याम के दर्शन को आने वाले श्याम दर्शनार्थियों को सुगमतापूर्वक दर्शन हो तथा खाटूश्यामजी का समुचित विकास हो ।
बैठक में उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि श्याम मंदिर कमेटी द्वारा रींगस से खाटूश्यामजी तक बायीं तरफ पैदल यात्रियों के लिए पांच मीटर चौड़ा पदमार्ग बनाया जाएगा, जिसमें लाईटिंग की व्यवस्था भी रहेगी। उन्होंने इस कार्य को शीघ्र शुरू करने तथा मण्डा सड़क मार्ग की चौडाई का कार्य व कस्बे की सड़कों को मेले से पूर्व ठीक कराने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर पालिका अधीशाषी अधिकारी को खाटूश्यामजी में साफ—सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने, अतिक्रमण हटाने, कनर्वजन के लिए लोगों को पांबद करने तथा अतिक्रमण नहीं हटाने पर सीज की कार्यवाही करने के निर्देश दियें। नगरपालिका, श्याम मंदिर कमेटी सफाई व्यवस्था के लिए 15 नवम्बर से 25 सफाईकर्मी व एक ट्रेक्टर दर्शन मार्ग में सफाई के लिए लगायेगी। उन्होंने मंदिर कमेटी को 75 फीट जीगजेग का कार्य 31 दिसम्बर तक पूर्ण करवाने के साथ ही लखदातार ग्राउण्ड में स्थाई जीगजेग व टीन शेड से कवर करने और पार्किंग को विकसित करने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर ने मंदिर कमेटी को लखदातार मैदान व प्रवेश द्वार पर निशान रखने के लिए व्यवस्था की जाने, लखदातार मैदान के बाहर निकास द्वार पर गेट लगाये जाने, श्याम मंदिर में दर्शन को आने वाले श्याम भक्तों को असुविधा न हो इसके लिए दर्शन मार्ग का विस्तार किया जाए जिससे श्याम भक्त सुगमतापूर्वक दर्शन कर सकें। बैठक में निर्णय हुआ कि फतेहाबाद धर्मशाला के सामने वाले रास्ते पर श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा सीसी रोड का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कृष्णा सर्किट योजना में बने रेस्ट रूम, शौचालय, आवास रूम को भी शुरू करने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर ने कस्बें में भिखारियों को भी पूर्णतया हटाने के लिए तहसीलदार विपुल चौधरी व थानाधिकारी सुभाष यादव को निर्देशित किया गया है। बैठक में बताया गया कि कस्बें के प्रत्येक दुकानदार को स्वयं का कचरा पात्र रखना होगा। ऐसा नहीं करने पर नगरपालिका दुकानदार का चालान काटेगी इसके साथ ही सड़कें,पाईप लाईन,गंदे पानी की निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। बैठक के बाद जिला कलेक्टर ने खाटूश्यामजी राजीवका स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों के खरीदारी मेले का निरीक्षण किया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, उपखंड अधिकारी प्रतिभा वर्मा, वृताधिकारी विजय सिंह, तहसीलदार विपुल चौधरी, श्री श्याम मंदिर कमेटी के ट्रस्टी प्रताप सिंह चौहान, संतोष शर्मा,विकास शर्मा,विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अश्वनी कुमार, सार्वजनिक निर्माण विभाग की अल्का मील, नगरपालिका स्वास्थ्य निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह चंदेलिया, लेखाकार विष्णु जांगिड़ सहित कर्मचारी,अधिकारी मौजूद थे।