ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में सरे आम रिटायर्ड सेना के जवान को गोलियों से किया छलनी, फैली दहशत

नवगछिया में रिटायर्ड सेना के जवान को टेम्पो से उतार कर सरे आम किया गोलियों से किया छलनी, फैली दहशत
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत खरीक थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े सेना के रिटायर्ड जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रिटायर्ड जवान शशीधर शर्मा की हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने उस आटो को रुकवाया जिसमें शशिधर शर्मा सवार थे। इसके बाद जबरन उन्हें नीचे उतारा गया और फिर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। यह भी बताया जा रहा है कि शशिधर एक केस की सुनवाई में गवाह देने कोर्ट गए हुए थे। वहीं से वापस लौट रहे थे।

इस वारदात को लगदाहा मोड़, रिलायंस पेट्रोल पंप के पास अंजाम दिया गया। यहां काफी भीड़भाड़ होती है। मृतक भवानीपुर ओपी क्षेत्र के चकरामी निवासी स्वर्गीय लखनलाल शर्मा के पुत्र शशीधर शर्मा है। अपराधियों ने शशिधर को एक के बाद एक पांच गोली मारी है। गोली जांघ, बाह, कलाइ, कान के पास लगी हैं। गोलियों से छलनी हुए शशिधर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में खून से लथपथ शशिधर को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी। पुलिस शव के पोस्टमार्टम के लिए इक्वेस्ट तैयार कर रही है। पुलिस आटो ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।