ब्रेकिंग न्यूज: सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम स्थल के पास हुआ विस्फोट, एक गिरफ्तार
नव-बिहार समाचार। अभी अभी ताजा खबर नालंदा से आ रही है। जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर एक विस्फोट हुआ है। कुछ लोग इसे पटाखा बता रहे हैं। इस दौरान किसी के हताहत की सूचना नहीं है। ब्लास्ट के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। बताया जाता है कि नालंदा के सिलाव स्थित गांधी हाई स्कूल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन संवाद कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान यह विस्फोट हुआ। मिल रही जानकारी के अनुसार मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार सबसे पहले पावापुरी गये थे। वहां से सिलाव होते हुए उन्हें राजगीर जाना है। इसी क्रम में सिलाव गांधी हाईस्कूल में यह घटना हुई। वे पंडाल में बैठे करीब ढाई सौ लोगों से मिलकर उनके आवेदन ले रहे थे। इसी दौरान अचानक पंडाल में बनाये गये मंच के पीछे धमाका हुआ। मंच को कपड़े से सुसज्जित किया गया था। ऐसे में अंदर रहे सीएम नीतीश समेत अन्य को सिर्फ आवाज सुनाई दी। लेकिन तेज आवाज होने के बाद भगदड़ मच गयी।