ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

घोघा में हुए अग्निकांड के दौरान जले पांच महादलितों के घर

घोघा में हुए अग्निकांड के दौरान जले पांच महादलितों के घर
घोघा थाना क्षेत्र के पन्नूचक मुसहरी टोला में बिजली की शॉर्ट सर्किट से पांच घरों में आग लग गयी. सभी घरों के छत फूस के थे, जिससे सभी घर धू-धू कर जल गये. जहां मौके पर घरों में कोई नहीं था. सभी लोग ईंट भट्ठे पर काम करने गये थे. पारस ऋषिदेव के घर पहले आग लगी, जिससे निकली लपटों ने उपेंद्र ऋषिदेव, प्रेम ऋषिदेव, सुभाष ऋषिदेव व राजू ऋषिदेव के घरों को भी अपने आगोश में ले लिया. ग्रामीणों ने पानी उड़ेल कर आग को फैलने से रोका. घर वालों को खबर मिली तो वे दौड़े-दौड़े पहुंचे, लेकिन तबतक उनके घर सहित सारे सामान जल चुके थे. यह देख सभी विलाप करने लगे. सूचना मिलने पर घोघा पंचायत की मुखिया कविता देवी, संजय यादव, उपप्रमुख प्रतिनिधि ब्रजेश मंडल भी पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवारों को तिरपाल, मोमबत्ती व अन्य जरूरी सामान दिये और खाने की व्यवस्थ की. अंचल कार्यालय को अग्निकांड की सूचना भी दी गयी.