मुफस्सिल थानाध्यक्ष उग्र नाथ झा ने बताया कि सूचना मिली कि रीडर शराब के नशे में है। इसके बाद डीआईजी आवास के समीप गंडक कॉलोनी के आवास से हिरासत में लेकर थाना लाया गया। ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई। जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर रीडर को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद रीडर मित्रा को जेल भेज दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डीआईजी ने जानकारी दी है कि उन्हें लगातार सूचना मिल रही थी कि रीडर शराब पीते हैं। उन्हें कई बार समझाया गया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। इसके बाद भी उनकी आदत नही सुधरी । रविवार की शाम डीआईजी ने रीडर को फोन किया तो उसके बातचीत से लगा कि उसने शराब पी है । तब उन्होंने बेतिया के एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा को सूचना दी। इसके बाद टीम भेजकर रीडर को गिरफ्तार किया गया। ब्रेथ एनलाइजर से जांच में 217 मिलीग्राम शराब पीने की पुष्टि हुई ।