ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

चंपारण डीआईजी का भागलपुर निवासी गोपनीय रीडर शराब के नशे में गिरफ्तार

चंपारण डीआईजी का भागलपुर निवासी गोपनीय रीडर शराब के नशे में गिरफ्तार
नव-बिहार समाचार: बिहार में चंपारण रेंज के डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण के रीडर भागलपुर निवासी देवाशीष मित्रा को शराब के नशे में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके बारे में डीआईजी ने ही पुलिस को शिकायत की थी। इसके बाद मुफस्सिल पुलिस ने उन्हें रविवार की रात को गिरफ्तार किया है। गोपनीय रीडर भागलपुर जिला के बरारी थाना अंतर्गत खंजरपुर के रहने वाले हैं। पिछले कई वर्षों से डीआईजी के गोपनीय रीडर के पद पर कार्यरत थे।

मुफस्सिल थानाध्यक्ष उग्र नाथ झा ने बताया कि सूचना मिली कि रीडर शराब के नशे में है। इसके बाद डीआईजी आवास के समीप गंडक कॉलोनी के आवास से हिरासत में लेकर थाना लाया गया। ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई। जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर रीडर को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद रीडर मित्रा को जेल भेज दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डीआईजी ने जानकारी दी है कि उन्हें लगातार सूचना मिल रही थी कि रीडर शराब पीते हैं। उन्हें कई बार समझाया गया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। इसके बाद भी उनकी आदत नही सुधरी । रविवार की शाम डीआईजी ने रीडर को फोन किया तो उसके बातचीत से लगा कि उसने शराब पी है । तब उन्होंने बेतिया के एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा को सूचना दी। इसके बाद टीम भेजकर रीडर को गिरफ्तार किया गया। ब्रेथ एनलाइजर से जांच में 217 मिलीग्राम शराब पीने की पुष्टि हुई ।