ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

हेमामालिनी: रूस के इस्कॉन मंदिर में

मुंबई। सिने अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी रूस की राजधानी मॉस्को में मौजूद इस्कॉन टेंपल दर्शन करने पहुंची। वहां वह
इस्कॉन मंदिर गईं और आरती की। भाजपा सांसद हेमा मालिनी इस समय रूस गए भारतीय सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं। हेमा मालिनी ने सोमवार की रात ट्विटर पर मंदिर पहुंचने की अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं, जहां उन्होंने आरती की थी।
 
ट्विटर पर लिखा, मॉस्को के इस्कॉन मंदिर में, जहां हमारा जोशीला स्वागत किया गया और स्वादिष्ट नाश्ता दिया गया। 68 वर्षीय भाजपा सांसद ने एक डांस कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। ट्विटर पोस्ट में उन्होंने लिखा, सांसदों और सुमित्रा जी (लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन) के साथ रूस के एक लोकनृत्य कोस्टपोमा में हिस्सा लिया। यह बहुत ही सुंदर था। मैंने इसका बहुत आनंद उठाया।
बता दें फिल्म जगत में कई दशकों तक सक्रिय रहने के बाद हेमा मालिनी अब राजनैतिक मैदान में अपनी सफलता के झंडे गाड़ रही हैं। भारतनाट्यम के प्रति उनका प्रेम जगजाहिर है। यही कारण है कि तमाम व्यस्तताओं के बीच वो अनेक मंचों पर इसकी आकर्षक प्रस्तुतियां दे चुकी हैं। इस दौरान उनकी बेटियां आहना और ईशा देओल भी साथ नजर आई हैं।