ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में हिन्दी दिवस पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम


पोस्ट ऑफिस रोड स्थित बाल भारती विद्यालय में रविवार को हिन्दी दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार शहर के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय के छात्रओं एवं शिक्षकों एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों के द्वारा हिन्दी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीसीएलआर संजीव कुमार के द्वारा दीप प्रच्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के शुरूआत में आमोद कुमार मिश्र ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का कुल गीत गाकर लोगों में एक हिन्दी भाषी होने का गर्व जगा दिया। विभिन्न विद्यालय से आये हुए छात्र छात्रओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। मौके पर कवि डॉ. रमेश मोहन शर्मा, डॉ. आरसी राय, डॉ. बीएल चौधरी, डॉ. महावीर प्रसाद, पूर्व प्राचार्य मीरा झा, सावित्री पब्लिक स्कूल के निदेशक रामकुमार साहू, बाल भारती के प्राचार्य मुरारी लाल पंसाली, उच्च विद्यालय के प्राचार्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह व मंजू कुमारी ने हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डाला।