ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

चमत्कार : बिना इंटरनेट के भी मोबाइल में चलेगा अब फेसबुक




फेसबुक ने उन मोबाइल धारकों के लिए एक ऐसा ऐप लांच किया है, जिसके सहारे बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी आप फेसबुक ऑपरेट कर सकेंगे। सोशल वेबसाइट कंपनी ने गुरुवार को जाम्बिया में इंटरनेटडॉटआर्ग नाम के इस ऐप को लॉन्च किया है। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है, 'यह ऐप, दुनिया में हर व्यक्ति तक सस्ती इंटरनेट सेवाएं मुहैया करने की हमारी कोशिशों का हिस्सा है।'
उन्होंने कहा, 'इस लक्ष्य को पाने के लिए हम पिछले साल से दुनिया भर के मोबाइल ऑपरेटरों के साथ काम कर रहे थे।' यह ऐप एयरटेल उपभोक्ताओं को फेसबुक और इसकी मैसेंजर समेत 13 अन्य इंटरनेट सेवाएं निःशुल्क मुहैया कराएगा। इनमें विकिपीडिया, गूगल सर्च, मौसम, नौकरी और स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं होंगी। हालांकि ईमेल की सुविधा नहीं होगी और गूगल सर्च के नतीजों से आगे जाने पर शुल्क लगेगा।
इंटरनेटडॉटआर्ग के प्रोडक्ट मैनेजमेंट डायरेक्टर गे रोजेन का कहना है कि यह ऐप एंड्रायड के अलावा साधारण फीचर मोबाइल फोन पर भी काम करेगा। जल्द ही इस सेवा को अन्य देशों में लागू करने की योजना पर विचार किया जा रहा है।