नवगछिया के विजय घाट पीपा पुल के मरम्मत कार्य सोमवार को पूरा हो गया । रविवार की देर शाम विजय घाट पीपा पुल कोसी नदी के कटाव के चलते ध्वस्त हो गया था।
कटाव होने के कारण कोसी नदी का पाट चौड़ा हो गया है। उसमें एक अतिरिक्त पेंडुल जोड़ने का कार्य किया जा रहा था । विजय घाट पीपा पुल के ध्वस्त होने से सबसे अधिक नवगछिया बाजार का व्यवसाय प्रभावित होता है। नवगछिया प्रखण्ड की तीन पंचायत सहित सीमावर्ती तीन जिले के ग्रामीण नवगछिया बाजार में सामान की खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। पुल ध्वस्त होने के पश्चात आठ किलोमीटर पहुंचने के लिए एक सौ किलोमीटर घुम कर रुपौली व कुर्सेला होकर अपने घर को लोग पहुचते हैं। ऐसे में नवगछिया के बजाय पूर्णिया के लोग खरीदारी के लिए पहुचते हैं।