ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में महिला सरपंच पर हमला, 13 के खिलाफ मामला दर्ज


नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर पंचायत की सरपंच सुलोचना देवी ने सोमवार की देर शाम गोढ़ियारी गांव में पूर्व जिला परिषद सहित पंचायत के मुखिया पुत्र व उसके गुरगों द्वारा मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाया है। थाना द्वारा तत्काल सरपंच को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।
सरपंच सुलोचना देवी को संध्या पांच बजे के बाद गांव के ही एक दर्जन से ऊपर लोगों द्वारा अवैध हथियार के साथ लाठी-डंडा, खनती लेकर एक साथ घर पर हमला बोल दिया। जिसमें कुछ आरोपियों द्वारा दो लाख की रंगदारी मांगने के साथ मारपीट की जाने लगी। जिसमें मुखिया राजेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र विकास कुमार ने एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य पुत्र राकेश भारती व मुन्ना द्वारा मुंह पर प्रहार किया जिसमें उसके मुंह से खून गिरने लगा। 
घटना की सूचना तत्काल सरपंच पुत्र विभाष भारती द्वारा नवगछिया एसपी शेखर कुमार व थानाध्यक्ष जनक किशोर को देते हुए अपने जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाया। जिस पर थानाध्यक्ष जनक किशोर सिंह मौके पर पहुंच कर मामले की जांच किया। उनके अनुसार सरपंच द्वारा दिये आवेदन के तहत पूर्व जिला परिषद सदस्य सुप्रभा भारती सहित गांव के कुल 13 लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप का मामला दर्ज किया गया है।