नवगछिया शहर स्थित मुख्य डाकघर भी जल्द आधुनिक सुविधा युक्त होगा । जहां कोर बैंकिंग जैसी सुविधा, एटीएम की सुविधा तथा विदेशी मनीआर्डर का भुगतान की सुविधा जल्द चालू की जायेगी। यह बात भागलपुर मण्डल के मण्डल डाक अधीक्षक दिलीप कुमार झा ने गुरुवार को अपने नवगछिया डाकघर निरीक्षण के दौरान नवगछिया समाचार को बताया।
डाक अधीक्षक श्री झा ने बताया कि नवगछिया के अलावा सुलतानगंज, बांका, कहलगांव, भागलपुर सिटी, सुजागंज और नाथनगर सहित कुल नौ डाकघरों का चयन किया गया है। जहां के ग्राहकों को जल्द ही कोर बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इन डाकघरों की रोजाना कारी समीक्षा की जा रही है। जहां 15 जनवरी तक सारे संसाधन तथा व्यवस्था को अद्यतन कर लिए जाने की संभावना है।
इसके अलावा डाक कि डिलेवरी को और तेज करने का प्रयास जारी है। जिसमें अच्छी सफलता हासिल करनी है। जल्द ही ग्रामीण डाकघरों को भी कम्प्युटर सिस्टम या आधुनिक सूचना तंत्र से जोड़ा जाएगा। जिससे सही डिलेवरी का पता सही समय पर चल सकेगा। जिसे नए नेटवर्क से 28 फरवरी तक जोड़ लेने की संभावना है।
इस मौके पर सहायक डाक अधीक्षक विनय कुमार सिंह तथा डाक निरीक्षक रामजी राय भी इस डाकघर का निरीक्षण कर रहे थे। जहां डाकपाल द्वारिका मंडल तथा अन्य सहयोगी उनका सहयोग कराते देखे गये।