नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने की। जिसमें सदस्य सचिव अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार के अलावा विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह, डीडीसी राजीव रंजन, अपर जिला समाहर्ता श्यामल किशोर पाठक भी मौजूद थे।
इस समीक्षात्मक बैठक के दौरान बिहार सरकार द्वारा प्रखण्ड स्तर पर चलायी जा रही सभी योजनाओं की समीक्षा की गयी। जिसमें जिला स्तर के कई विभाग के अधिकारियों की भी मौजूदगी देखी गयी। जबकि कई अधिकारी गायब भी थे। जिसकी सूचना जिला पदाधिकारी को दिये जाने कि बात बताई गयी।