ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया बाजार में उचक्कों ने उड़ाया मुख्यमंत्री पोशाक राशि का एक लाख


नवगछिया बाजार में उचक्कों के आगे सारे सरकारी आदेश के परखचे उस समय उड़ गये जब मुख्यमंत्री पोशाक राशि वितरण के एक लाख पाँच हजार पाँच सौ रुपये वे आराम से लेकर चंपत हो गये। इसके अलावा सबसे बड़े आश्चर्य की बात तो यह है कि इस सरकारी राशि के गायब होने की घटना को नवगछिया पुलिस अपने माथे पर से टालना भी चाह रही है। जिसे लेकर पीड़ित महिला शिक्षिका को कई बार नवगछिया आदर्श थाना से मामला रेल थाना में दर्ज कराने को भेजा गया। जबकि रेल थानाध्यक्ष के अनुसार घटना उनके अधिकार क्षेत्र में हुई ही नहीं है।
इस घटना को नवगछिया बाजार में उचक्कों ने अंजाम देकर नवगछिया पुलिस की गश्ती के साथ साथ सरकारी राशि की सुरक्षा की भी पोल खोल दी है। जिसका आदेश भी जिलास्तर से कई दिनों पहले ही सभी थानाध्यक्षों को उपलब्ध करा दिया गया है। इसके बावजूद नवगछिया शहर स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा से शिक्षिका लता कुमारी साथ पति चंदेश्वरी मंडल द्वारा निकाले गये एक लाख पाँच हजार पाँच सौ रुपये को उचक्कों द्वारा उड़ा देना नवगछिया पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। जिसे वह रेल क्षेत्र में हुई घटना कहकर अपना पल्लू झाड रही है। जो बिहार सरकार के लिए एक चिंतनीय विषय है।
जबकि घटना की जानकारी मिलते ही एसपी शेखर कुमार, एसडीपीओ रमाशंकर राय, नवगछिया थानाध्यक्ष एबी सहाय, खरीक थानाध्यक्ष राकेश कुमार, भवानीपुर सहायक थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, जीआरपी थानाध्यक्ष शरत कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुँच कर पूछताछ की थी । साथ ही नवगछिया थाना की पुलिस ने पीड़िता को साथ लेजाकर इलाहाबाद बैंक में भी मामले की पड़ताल की थी।
जानकारी के अनुसार घटना दोपहर लगभग 12 बजे की है। इसके बावजूद रात नौ बजे तक प्राथमिकी नहीं ली जा सकी है। पीड़िता महिला शिक्षिका को नवगछिया पुलिस एवं जीआरपी द्वारा द्वारा भटकाया जा रहा है। वहीं पीड़िता द्वारा इस मामले में नवगछिया एसपी कार्यालय सह आवास से भी संपर्क किया जा चुका है।