ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

एसबीआइ का सहायक मैनेजर लापता


एसबीआइ की भागलपुर स्थित मुख्य शाखा में तैनात सहायक प्रबंधक प्रवीण कुमार जेनिथ अचानक लापता हो गया। प्रवीण 17 सितंबर से सुरखीकल स्थित अपने निवास से शाम सात बजे से लापता है। वह मूल रूप से कटिहार जिले के मनिहारी स्थित वीएन रेलवे कॉलोनी का निवासी है।
प्रवीण के पिता रामविलास जेनिथ दिल्ली में सेंट्रल बैंक में सीनियर मैनेजर हैं। मां नीलम कुमारी का बेटे के गम में रोते-रोते बुरा हाल है। प्रवीण के परिजनों ने विगत पांच नवंबर को डीजीपी को आवेदन देकर पूरे मामले में न्याय की गुहार लगाते हुए बेटे की बरामदगी की फरियाद की है। गुरुवार को रामविलास ने कोतवाली पहुंच कर इंस्पेक्टर अमरनाथ तिवारी को पूरे मामले की लिखित जानकारी दी।
सहायक प्रबंधक की हाल ही में नवगछिया के छोटी परबत्ता गांव में शादी भी तय हुई थी। रामविलास ने आवेदन में बताया है कि विगत तीन सिंतबर को प्रवीण का तबादला आंचलिक कार्यालय, भागलपुर से क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय, मुंगेर कर दिया गया था। वह बीमार चल रहा था इसलिए क्षेत्रीय कार्यालय, मुंगेर में योगदान देकर छुट्टी लेकर इलाज कराने के लिए अपने छोटे भाई डॉ. रवीश कुमार जेनिथ के पास वाराणसी चला गया। इलाज कराने के बाद वह भागलपुर लौटा। 17 सितंबर को क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय, मुंगेर जाने के लिए भागलपुर स्टेशन पर गाड़ी पकड़ने गया था। उसे स्टेशन छोड़ने उसका मौसेरा भाई पंकज कुमार दास गया था। वह हबीबपुर क्षेत्र के काशिमाबाग स्थित अपनी मौसी के यहां भी रहा करता था। शाम को जब प्रवीण घर नहीं लौटा तो उसके परिजन परेशान हो गए। फोन करने पर उसका मोबाइल बंद मिला। इस पर प्रवीण की मां विगत 18 सितंबर को भागलपुर आई। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भटकती रही। मगर हबीबपुर पुलिस मामले को रेलवे का मामला बताकर उसे रेल थाना भेजती रही। जबकि रेल थाने से हबीबपुर थाने भेजा जाता रहा। काफी मिन्नतें करने के बाद रेल थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई। 20 सितंबर को सहायक प्रबंधक के पिता ने भागलपुर के डीएम, एसएसपी के पास अपनी शिकायत दर्ज कराई। मगर पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। पिता का कहना है कि बेटे के पास दो सिम है। प्रवीण की मां जैसे ही हैलो करती है कॉल काट दी जाती है। यद्यपि प्रवीण के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने लिखा है कि वह अब जीना नहीं चाहता है। शुरू में सहायक प्रबंधक के मोबाइल की लोकेशन धनबाद में मिल रही थी। पुलिस प्रेम के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।