ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पश्चिमी दिल्ली में भी छठ पूजा की तैयारी पूरी, सजे घाट


महान लोक पर्व छठ पूजा के लिए पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र में तैयारी पूरी हो चुकी है। शुक्रवार को अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अ‌र्घ्य दिया जाएगा। इसके लिए आयोजकों ने कमर कस ली है। छठ के लिए घाटों को रोशनी व झालर से सजा दिया गया है, वहीं घाटों में पानी की व्यवस्था भी कर दी गई हैं। आयोजकों का प्रयास है कि पूजा के दौरान व्रत करने वाले सहित वहां अ‌र्घ्य देने आने वालों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दी जाए। पूर्वाचल से बाहर के लोगों को जोड़ने के लिए द्वारका में सूर्य उपासना से जुड़ी सीटी वितरण का प्रबंध किया गया है।
चूंकि छठ पूजा में लोक गीतों की काफी महत्ता होती है। नतीजतन कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहां भोजपुरी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। उप नगरी द्वारका के सेक्टर-11 स्थित डीडीए स्पो‌र्ट्स कापलेक्स ग्राउंड में घाटों को सजाने का काम पूरा हो चुका है। शुक्रवार दोपहर बाद से ही वहां व्रतधारियों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। पूजा के दौरान कोई व्यवधान उत्पन्न न हो, इसके लिए निजी सुरक्षा गार्डो को नियुक्त किया गया है। पूजा आयोजन करने वाली द्वारका रिलिजियस सोशल एंड कल्चरल एसोसिएशन के अध्यक्ष रोबिन शर्मा के मुताबिक उन्होंने सूर्य उपासना की तीन हजार सीडी तैयार करवाई है। उसमें सूर्य आरती व सूर्य उपासना के मंत्र के अलावा छठ की महिमा इत्यादि के बारे में बताया गया है।
ककरोला मोड़ स्थित छठ पार्क में पांच छठ घाट बनाए गए हैं। आयोजकों को छठ पूजा के दौरान 25 हजार लोगों के आने की उम्मीद है। पूजा आयोजक व पूर्वाचल उत्कृष्ट महासंघ के महामंत्री शंभूनाथ ने बताया कि पर्व के समापन पर वहां आमोद झा और पूनम कश्यप इत्यादि भोजपुरी कलाकार कार्यक्रम की प्रस्तुति करेंगे। पालम स्थित दादा देव मंदिर ग्राउंड में छठ घाट बना दिए गए हैं। द्वारका सेक्टर आठ में भी इस बार छठ पूजा का आयोजन होगा।
द्वारका-पालम छठ पूजा समिति के सचिव विजय चौधरी के मुताबिक वहां व्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए प्रबंध पूरे हो चुके हैं। बिहार-यूपी छठ पूजा समिति के तत्वाधान में हस्तसाल डीडीए पार्क में छठ पूजा का आयोजन पश्चिमी दिल्ली में आकर्षण का केंद्र रहेगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष रणधीर कुमार के मुताबिक यमुना के बाद सबसे ज्यादा लोग इस घाट पर छठ पर्व करते हैं। पर्व के दौरान वहां आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी गायक व कलाकार अजीत आनंद, आलोक कुमार व मोहन राठौर अपनी प्रस्तुति देंगे।