ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में देर रात तक होता रहा माता दुर्गा का विसर्जन, उड़े अबीर और गुलाल


पहले दिन हुआ 31 प्रतिमाओं का विसर्जन, दूसरे दिन होगा शेष 15 प्रतिमाओं का विसर्जन
नवगछिया पुलिस जिला के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार की देर रात तक माता दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन होता रहा । इस दौरान श्रद्धालुओं ने जम कर एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाया । लोगों ने जम कर लाठियाँ भी भांजी । पूरा इलाका जय दुर्गे --- जय दुर्गे ---- के जयघोष से गुंजायमान होता रहा ।
हर जगहों पर पुलिस पूरी तरह से चौकस नजर आ रही थी। जिसकी वजह से किसी भी तरह की कोई वारदात या हादसा नहीं हो पाया ।
नवगछिया स्टेशन रोड में देर रात हो रहे प्रतिमा विसर्जन के दौरान नवगछिया के एसपी शेखर कुमार स्वयं मौजूद देखे गए ।
मौके पर एसपी शेखर कुमार ने बताया कि पूरे नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र में 46 जगहों पर प्रतिमा और कलश की स्थापना की गयी थी | जिसमें से 31 जगहों की प्रतिमा और कलश का विसर्जन उल्लाष पूर्वक किया जा चुका है । शेष बची 15 जगहों की प्रतिमा और कलश का विसर्जन दूसरे दिन यानि मंगलवार को कर दिया जाएगा |