ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सत्रह वर्षो से लालू के सचिव मुकुल कपूर को तलाश रही सीबीआइ


एक जमाने में राजद सुप्रीमो के आंख और कान के रूप में चर्चित रहे उनके निजी सहायक (पीए) मुकुल कपूर को पिछले सत्रह वर्षो से सीबीआइ तलाश रही है। आज तक वह मुकुल के पास पहुंच नहीं पायी है जबकि चारा घोटाले के एक मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद सजा का एलान भी हो गया।
पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के घर पर काम करने वाला मुकुल कपूर 1990 से 1996 तक लालू प्रसाद के साथ था। उसका जलवा यह था कि अगर कोई फाइल लालू प्रसाद तक जानी है तो पहले उसे मुकुल कपूर के पास से गुजरना होता था। चारा घोटाला सामने आते ही मुकुल कपूर गुम हो गया और उसके सही पता-ठिकाने के बारे में जांच एजेंसी के पास अब तक कोई जानकारी नहीं। वैसे कई बार उसे पटना में रहने की खबर भी सामने आयी है। पिछले दिनों यह बात भी चर्चा में थी कि उसने पटना में दो फ्लैट खरीदे हैं। उसके बारे में यह कहा जाता है कि वह उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पहचान छिपाकर रह रहा है।
जांच एजेंसी ने जिस समय मुकुल कपूर के आवास पर चारा घोटाले के मामले में छापेमारी की थी उस वक्त मुकुल के घर से एक डिजिटल डायरी मिली थी। जांच एजेंसी का तब कहना था कि उस डिजिटल डायरी में कई चारा आपूर्तिकर्ताओं का जिक्र था और रांची व दिल्ली के उनके बैंक एकाउंट नंबर भी थे। मुकुल की गिरफ्तारी चारा घोटाला मामले से जुड़े कई नयी बातें सामने ला सकती थीं। यह बात भी उठती रही है कि लालू प्रसाद के इशारे पर मुकुल कपूर भूमिगत हो गया। सीबीआइ ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार अभियान चलाया पर उसका कोई फायदा नहीं हुआ।
पिछले वर्ष यह खबर तेजी से फैली कि मुकुल कपूर ने पटना के एक इलाके में दो फ्लैट खरीदे हैं। यह बात भी सामने आयी कि जिस बहुमंजिली इमारत में उसने फ्लैट खरीदे हैं वह केंद्र सरकार के एक पूर्व मंत्री से संबंधित है। फ्लैट की कीमत 54 लाख बतायी गयी थी।
मुकुल ने राज्य सरकार को भी चूना लगाया। एक बार उसने लालू प्रसाद के साथ विदेश की यात्रा भी की। इसके लिए उसने राज्य सरकार से कर्ज भी लिया था। कर्ज के पैसे उसने नहीं लौटाये। पिछले वर्ष अगस्त में राज्य सरकार ने अखबारों में इश्तेहार का प्रकाशन करा मुकुल को यह हिदायत दी कि वह पैसे लौटा दे। मुकुल के संबंधियों से नजदीक का रिश्ता रखने वाले लोगों की सूचना है कि मुकुल इन दिनों देहरादून में रह रहा है। पिछले एक दशक से उसके वहां रहने की खबर है।