
उन्हें बेहतर उपचार हेतु भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल भेज दिया गया |
जानकारी के अनुसार नवगछिया की ओर से भागलपुर की ओर जा रही एक बोलेरों गाड़ी ने खगड़ा परवत्ता के समीप खड़ी ट्रक को कड़ी टक्कर दे मारी | जिससे इस सड़क दुर्घटना हुई | जहां मौके पर ड्राइवर भागने में सफल बताया गया | वहीं इस सड़क दुर्घटना में लालू कुमार अठनिया मोहनपुर पीरपैंती, विशाल जाह्नवी एकचारी रसूलपुर, हिटलर कुमार एकचारी रसूलपुर निवासी के सर में गंभीर चोटें आई हैं |