ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर जिले में 7 जनवरी तक सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 8 तक का पठन पाठन स्थगित

भागलपुर जिले में 7 जनवरी तक सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 8 तक का पठन पाठन स्थगित
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। जिले भर में इन दिनों लगातार जारी भारी ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किया है कि भागलपुर जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में तत्काल प्रभाव से दिनांक 07.01.2023 तक कक्षा 08 तक के लिए पठन-पाठन का कार्य स्थगित रहेगा तथा कक्षा 09 एवं उससे ऊपर की कक्षाओं का पठन-पाठन का कार्य 09.00 बजे पूर्वाह्न के पश्चात् ही संचालित किया जाएगा। 

इसके साथ ही इस आदेश के अनुपालन का जिम्मा जिला के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी (भागलपुर), जिला कार्यक्रम समन्व्यक, सर्व शिक्षा अभियान, भागलपुर को दिया है। साथ ही साथ वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर और पुलिस अधीक्षक, नवगछिया को भी सूचनार्थ एवं कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया है।