ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर की सड़कों पर नहीं दिखेंगे ढाई दर्जन जर्जर ट्रक

भागलपुर नो-इंट्री में चलने वाले ढाई दर्जन जर्जर ट्रक
शनिवार से सड़कों पर नहीं दिखाई देंगे। गुरुवार को उल्टा पुल पर घटी दुर्घटना में सेंट टेरेसा स्कूल की शिक्षिका की मौत को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव जवाहर प्रसाद ने गंभीरता से लिया है।
प्रसाद शुक्रवार को सचिव जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येंद्र मोहन सिंह व मोटर यान निरीक्षक एसके सिंह के साथ रेलवे रैक प्वाइंट, कोयला डिपो पहुंचे। नो- इंट्री में चलने वाले छह दर्जन से अधिक ट्रकों की जांच की। इस दौरान ट्रकों की फोटोग्राफी भी कराई गई। इसके पूर्व इन अधिकारियों ने तिलकामांझी स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदाम में जाकर भी ट्रकों की जांच की थी। जांच में पता चला कि ढाई दर्जन ट्रकजर्जर स्थिति में हैं। इन ट्रकों को जिला प्रशासन ने नो-इंट्री में चलाने की अनुमति दी है। नो-इंट्री में चल रहे 91 ट्रकों के मालिकों से जांच के लिए कागजात मांगे गए हैं। जो ट्रक सरकारी मानकों पर खरे नहीं उतरेंगे उनके परिचालन पर शनिवार को जांच कर रोक लगा दी जाएगी।
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार 15 साल से अधिक उम्र वाले ट्रकों का परिचालन शहर में नहीं हो सकता है। साथ ही 15 वर्ष से कम उम्र वाले उन ट्रकों का भी परिचालन नहीं हो सकता है जो पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि जो ट्रक सुदृढ़ नहीं है, उनकी फिटनेस व परमिट को रद कर दिया जाएगा। जिन ट्रकों के परिचालन रोक लगाई जाएगी उनके नंबर समेत कागजात ट्रैफिक पुलिस को उपलब्ध करा दिए जाएंगे। उन्हें पकड़ा जाएगा। जिला परिवहन पदाधिकारी व मोटर यान निरीक्षक इसकी मॉनीटरिंग करेंगे। उन्होंने बताया कि अब अनुज्ञप्ति प्राप्त ट्रकों से सिर्फ खाद्यान्न ही ढोए जाएंगे। अनुज्ञप्ति धारी ट्रकों पर सीमेंट, छड़ व खाद नहीं ढोई जा सकेगी।
उन्होंने बताया कि बिहार राज्य खाद्य निगम के अधीन चलने वाले ट्रकों पर भी कार्रवाई होगी। उनकी भी जांच चल रही है। बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक को पत्र भेजकर सूचना दी गई है, कागजात मांगे गए हैं। नए ट्रकों को परमिट शीघ्र ही उपलब्ध कराए जाएंगे।