ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पुलिस को अब तक नहीं मिला दवा व्यवसायी प्रदीप की हत्या का सुराग


नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत गोपालपुर पुलिस को अब तक नहीं मिल सका है पचगछिया के दवा व्यवसायी प्रदीप सिंह की हत्या का सुराग | जिसकी हत्या हुए 50 घंटे से भी ज्यादा का समय बीत चुका है | इसके बावजूद भी पुलिस को अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह हत्या किसने की और क्यों की ?
आखिर क्या है पचगछिया के दवा व्यवसायी प्रदीप सिंह की हत्या का राज ? जिसे पता करने में जुटी है गोपालपुर की पुलिस | यह दावा किया है नवगछिया के पुलिस कप्तान शेखर कुमार ने | जिनके अनुसार घटना के समय के सभी मोबाइल काल के डाटा को भी खंगाला जा रहा है | शुक्रवार को एफ़एसएल की टीम को भी बुलाया गया था | उसके द्वारा भी जांच की गयी है | इस हत्याकांड में कई बिन्दुओं पर जांच जारी है | मामला पूरी तरह से अज्ञात है | जिसके अनुसंधान में थोड़ा समय लग सकता है | लेकिन घटना के कारणों का सही खुलासा जरूर होगा | फिलहाल कुछ पैसे के लेनदेन का मामला भी सामने आ रहा है | उस बिन्दु पर भी जांच हो रही है |