ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भवनपुरा और कदवा के दियारा में पुलिस ने लगायी गश्त - एसपी


नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत खरीक थाना क्षेत्र के भवनपुरा और ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के कदवा दियारा में अपराधियों के मनोबल को तोड़ने के उद्देश्य से शुक्रवार को पुलिस ने गश्त लगायी | यह जानकारी नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने देते हुए बताया कि कोसी के इन दियारा क्षेत्र में किसी जलकर विवाद को लेकर अपराधियों के होने की सूचना मिली थी | वहाँ दुर्गा पूजा को लेकर या अन्य किसी भी कारण से कोई आपराधिक वारदात नहीं होने पाये, इसके लिए पूरे इलाके में पुलिस गश्त कराई गयी | लेकिन इस गश्त के दौरान कोई भी अपराधी नहीं मिला |