ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया : राघॊपुर में बांध क्षतिग्रस्त, गाँव में फैला बाढ़ का पानी, जिलाधिकारी ने लिया जायजा

भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत खरीक प्रखंड में राघोपुर का जमींदारी बांध सोमवार 29 जुलाई को दोपहर बाद 100 मीटर तक क्षतिग्रस्त
हो गया है . जिसकी सूचना मिलते ही जिलाधिकारी भागलपुर प्रेम सिंह मीणा ने मौके पर पहुँच कर जायजा लिया | जिनके साथ भागलपुर के डीडीसी, एडीएम, पुलिस अधीक्षक नवगछिया शेखर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया अखिलेश कुमार, डीसीएलआर संजय कुमार इत्यादि कई अधिकारियों ने भी जायजा लिया .
राघोपुर पंचायत की मुखिया मनोरमा देवी के अनुसार जमींदारी बांध आज टूट गया | जिससे पूरे राघोपुर गाँव में गंगा का पानी फैल गया है | गाँव के सभी लोग अपने अपने घरों से सामान निकाल कर स्कूल की छतों, पुरानी रेल लाईन तथा अन्य ऊंचे स्थानों पर ले जा रहे हैं |
अधिकांश लोग पुरानी रेलवे लाइन पर शरण लेने को मजबूर हैं | जहां इन बाढ़ पीड़ितों को शुद्ध पेयजल तथा शौचालय और पोलेथीन की तत्काल आवश्यकता बताई जा रही है | साथ ही चिकित्सा सुविधा की भी जरूरत महसूस की जा रही है | इसके साथ साथ पशु चारे की भी घोर किल्लत हो गयी है |
इसके अलावा इन अधिकारियों ने गोपालपुर और इस्माइलपुर किनारे बने तटबंध का भी जायजा लिया . वहीँ मौके पर ही जिलाधिकारी ने कई निर्देश भी दिया .