ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अनियंत्रित कार ने भवानीपुर काली मंदिर के पास दो लोगों को रौंदा, दोनों की हुई मौत, पुलिस की उदासीनता से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

अनियंत्रित कार ने भवानीपुर काली मंदिर के पास दो लोगों को रौंदा, दोनों की हुई मौत, पुलिस की उदासीनता से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

नव-बिहार समाचार, नवगछिया। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर ग्राम स्थित काली मंदिर के पास गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने दो लोगों को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही एक की मौत हो गई। जो सड़क किनारे साइकिल से मछली बेच रहा था। वहीं दूसरा जो ग्रामीण था, गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु एंबुलेंस से मायागंज भागलपुर ले जाया जा रहा था। जिसकी रास्ते में ही साढ़े दस बजे तेतरी से आगे खगड़ा के पास उसकी भी मौत हो गई। जिसे वापस अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया लाया गया। उधर सुबह-सुबह हुई इस दर्दनाक घटना ने जहां ग्रामीणों का दिल दहला दिया। वहीं रंगरा पुलिस की उदासीनता के कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी देखा गया। जो कई घंटों तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची।
सुबह हुई इस दिल दहलाने वाली घटना में सड़क किनारे साइकिल लगाकर मछली बेच रहे मुस्लिम टोला लक्ष्मीपुर निवासी स्वर्गीय मो मेजान अली के 60 वर्षीय बेटे मो शकील अली को बुरी तरह से रौंद दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसी दौरान भवानीपुर गांव के ही पलंबर मिस्त्री स्वर्गीय श्याम सुंदर यादव के 55 वर्षीय बेटे दिलीप यादव को भी बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जिसे ग्रामीणों ने तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर किया गया। जिसकी एंबुलेंस भागलपुर ले जाने के क्रम में तेतरी गांव से आगे खगड़ा के पास ही मौत हो गई। वापस उसे भी अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल रंगरा पुलिस को दी थी। ग्रामीणों ने बताया कि सूचना मिलने पर भी रंगरा पुलिस घटना स्थल पर घंटो बाद तक नहीं पहुंची, और ना ही अनुमंडलीय अस्पताल आकर पोस्टमार्टम के लिए आवेदन दिया है। इसे लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया। उग्र और आक्रोशित दोनों गांव के ग्रामीणों ने अनुमंडलीय अस्पताल के बाहर दोनों मृतकों के शव को नवगछिया नगर की मुख्य सड़क पर रख कर सड़क को जाम कर दिया। जिसे लगभग आधे घंटे बाद हटाया गया। वहीं रंगरा थानाध्यक्ष ने बताया कि एनएच पर जाम के चलते वाहनों की लंबी लाइन लगी थी। जाम हटाने में पुलिस लगी थी। घटना की जानकारी मिलते ही चौकीदार को भेज दिया गया था। ग्रामीणों के अनुसार घटना को अंजाम देने वाली कार भवानीपुर के ही एक ग्रामीण की थी। जिसका चालक नशे में था, जो मौके से फरार होने में सफल रहा। ग्रामीणों ने उचित कार्रवाई करने की मांग की है।