ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

विश्व क्रिकेट कप की तारीखों का हुआ ऐलान, भारत-पाक एक ग्रुप में...

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2015 में होने वाले विश्व क्रिकेट कप का कार्यक्रम मंगलवार को घोषित
कर दिया गया। विश्व कप में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। इस प्रतियोगिता में 14 टीमें भाग लेंगी।
भारत का पहला मुकाबला 15 फरवरी को पाकिस्तान से होगा। विश्व कप का फाइनल मुकाबला 29 मार्च को मेलर्बन में खेला जाएगा। भारत को ग्रुप बी में रखा गया हैं। भारत के साथ ग्रुप बी में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे को रखा गया हैं। ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैण्ड, श्रीलंका को रखा गया हैं। वल्र्ड कप के पहले दिन 14 फरवरी 2015 को न्यूजीलैंड-श्रीलंका व इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता में 7-7 टीमों के दो ग्रुप बनाए गए हैं। फरवरी-मार्च 2015 में होने वाले इस वर्ल्ड कप में 49 मैच खेले जाएंगे, जबकि यह टूर्नामेंट 44 दिनों तक चलेगा। मेलबर्न में इसकी घोषणा आईसीसी उपाध्यक्ष मुस्तफा कमला, आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 की स्थानीय आयोजन समिति के अध्यक्ष राल्फ वाटर्स, आईसीसी मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 स्थानीय आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी जॉन हार्नडेन ने की। ग्रुप स्‍टेज में भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से 22 फरवरी को मेलबर्न में, क्‍वालिफायर-4 से 28 फरवरी को पर्थ में, वेस्‍टइंडीज से 6 मार्च को पर्थ में और 10 मार्च को हैमिल्‍टन में आयरलैंड से होगा। गौरतलब है कि साल 1992 में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में इंग्लैंड को हराकर पहली बार विश्व विजयी बना था। ये मैच इमरान खान की अगुवाई में खेला गया था। अब 23 साल बाद एक बार फिर से उसी मेलबर्न के ग्राउंड में वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा। साथ ही विश्‍व कप के दोनों सेमीफाइनल सिडनी और न्‍यूजीलैंड के ऑकलैंड में खेले जाएंगे। ग्रुप-ए
इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया,श्रीलंका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और क्वालीफायर 2 (घोषित होंगे) और क्वालीफायर 3 (घोषित होंगे) |
ग्रुप-बी
दक्षिण अफ्रीका, भारत, पाकिस्तान, वेस्ट इंडीज, जिम्बाब्वे, क्वालीफायर 1 (आयरलैंड), क्वालीफायर 4 (घोषित होंगे) |