ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

थाना के समीप रेल समपार फाटक बंद होने से आम लोगों को होने लगी भारी परेशानी

थाना के समीप रेल समपार फाटक बंद होने से आम लोगों को होने लगी भारी परेशानी
नवगछिया। पूर्व मध्य रेल अंतर्गत भागलपुर जिले में नवगछिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित समपार फाटक संख्या-11 को स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। नवगछिया थाना और मदन अहिल्या कॉलेज के समीप स्थित यह फाटक वर्षों से स्थानीय लोगों के आवागमन का प्रमुख मार्ग रहा है। रेलवे ने लगभग एक महीने पहले इस संबंध में नोटिस जारी कर आम जनता को सूचित किया था। इसमें बताया गया था कि फाटक बंद होने के बाद लोगों को आवागमन के लिए ओवरब्रिज का उपयोग करना होगा।
फाटक बंद होने के कारण एफसीआई गोदाम की ओर आने-जाने वाले ट्रकों और ट्रैक्टरों को अब ओवरब्रिज से होकर गुजरना पड़ रहा है। लंबा चक्कर लगाने और ओवरब्रिज की संकरी चढ़ाई के कारण यहां अक्सर जाम की स्थिति बन रही है। विशेषकर सुबह और शाम के समय जाम की समस्या गंभीर हो जाती है, जिससे आम राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई व्यवसायियों ने बताया कि भारी वाहनों को ओवरब्रिज से गुजरने में अतिरिक्त समय और ईंधन की बर्बादी हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि फाटक बंद होने से सड़क पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। उन्होंने सुचारू यातायात के लिए प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था या प्रभावी ट्रैफिक प्रबंधन की मांग की है। क्षेत्रीय निवासियों ने रेलवे और स्थानीय प्रशासन से अपील की है कि जाम की इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकाला जाए, ताकि आवागमन सुचारू और सुरक्षित बना रह सके।