ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कुख्यात अपराधी धुर्वा यादव को मिली छह साल कारावास की सजा

नवगछिया पुलिस जिला के कुख्यात अपराधी धुर्वा यादव को नवगछिया की एक अदालत ने
२९ जुलाई को छह साल कारावास की सजा सुनायी है .
जानकारी के अनुसार नवगछिया पुलिस जिला के कुख्यात अपराधी धुर्वा यादव को बिहपुर थाना के भवानीपुर सहायक थाना क्षेत्र के बेनाडीह बहियार में रंगदारी वसूलने तथा धमकी देने के मामले में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अभिजित कुमार की अदालत ने छह साल कारावास तथा पांच हजार अर्थ दंड की सजा सुनायी.