पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भारतीय स्टेट बैंक की नवगछिया शाखा द्वारा सोमवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया .
इस मौके पर जहां राष्ट्रीय उच्च पथ ३१ किनारे स्थित मारुती नन्दन लाइन होटल तथा माँ कामख्या फ्यूल सेन्टर के परिसर में अशोक के पांच पांच वृक्ष का पौधारोपण किया गया . वहीँ इंटर स्तरीय विद्यालय में फलदार आम के पांच वृक्ष का पौधारोपण किया गया .
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान नवगछिया शाखा के शाखा प्रबंधक मनोज कुमार, क्षेत्रीय पदाधिकारी पुरुषोत्तम सिंह, बैंक कर्मी सुभाष चन्द्र पाण्डेय, नन्ही बच्ची कुमारी के अलावा त्रिवेणी सिंह, अभय कुमार झा, संजीव कुमार झा, रंजीतकुमार सिंह, बमबम कुमार सहित कई प्रमुख लोग शामिल थे .
वृक्षारोपण के दौरान मारुती नन्दन लाइन होटल में वहां के व्यवस्थापक, माँ कामख्या फ्यूल सेन्टर में मैनेजर महेश कुमार शर्मा तथा इंटर स्तरीय विद्यालय में प्रधानाचार्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, विपिन कुमार सिंह सहित दर्जनों छात्रों ने सहयोग किया . साथ ही इस मौके पर वृक्षारोपण में ख़ास रूचि रखने वाली नन्ही बच्ची गंगा कुमारी को मौके पर ही पुरस्कृत भी किया .

