ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में बिहपुर के बाद गयी खरीक प्रखण्ड प्रमुख की कुर्सी, उपप्रमुख को मिला प्रभार

इन दिनों नवगछिया अनुमंडल में लगातार लग रहे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जहां पहले बिहपुर प्रखण्ड प्रमुख की कुर्सी चली गयी | वहीं इसके बाद खरीक प्रखण्ड प्रमुख की कुर्सी
भी चली गयी | जिस पर कई तरह के आरोप भी लगे हैं |
जानकारी के अनुसार नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत जहां कुछ ही दिनों पहले बिहपुर प्रखण्ड प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया | इसके बाद हुए मतदान के दौरान उनको अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी | यही हाल हुआ है खरीक प्रखंड प्रमुख रंजना कुमारी के साथ भी | जिनके खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव लाया गया | कई तरह के आरोप भी लगे | जिस पर बहस भी हुई | इसके बाद हुए मतदान के बाद इनकी भी कुर्सी छिन गयी |
खरीक प्रखण्ड प्रमुख रंजना देवी के विरुद्ध लाये गये अविश्‍वास प्रस्ताव पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार मुत्रा और दंडाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी मिथिलेश कुमार यादव की निगरानी में गुप्त मतदान हुआ. जिसमें 17 पंचायत समिति सदस्यों ने हिस्सा लिया. इनमें से रंजना देवी के पक्ष में तीन व विरोध में 14 पंचायत समिति सदस्यों ने मतदान किया. पीठासीन पदाधिकारी सह उपप्रमुख देवनारायण मंडल ने मतदान के बाद परिणाम की घोषणा की. प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार मुत्रा के निर्देश पर उपप्रमुख देवनारायण मंडल को प्रखंड प्रमुख का तत्काल कार्यभार सौंपा गया है.
12 पंचायत समिति सदस्यों ने लगाये थे 11 आरोप
बताते चलें कि खरीक प्रखंड प्रमुख रंजना देवी के विरुद्ध 12 पंचायत समिति सदस्यों ने लिखित रूप से 11 आरोप लगाये थे. आरोपों में पद के अधिकार का दुरुपयोग करने, प्रखंड प्रमुख के प्रति पंचायत समिति सदस्यों का विश्‍वास उठ जाने, योजनाओं के चयन और क्रियान्वयन में मनमानी करने, योजनाओं में भ्रष्टाचार, पिछड.ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना में समिति सदस्यों के सुझाव की अनदेखी, शिक्षक बहाली में गलत तरीके से चयन करना, खेल राशि का गबन करने, महिलाओं की सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार करने, मनरेगा की योजनाओं में लूट-खसोट, अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार और उसमें मौन सहमती रखने, बाग बचाओ अभियान योजना में भारी पैमाने पर लूट होने के बाद भी चुप रहने सहित 11 आरोप शामिल थे.
मतदान में पंचायत समिति सदस्य मनोज मंडल, नवीन झा, मुकेश कुमार राय, अरुण प्रभा देवी, देवनारायण मंडल, रमेश शुक्ला, सुभद्रा देवी, सरिता देवी, चंदन देवी, पिंटू कुमार, नवीन हरिजन, शाहजहां, कैलाश पासवान, रितु मिर्शा, पूनम देवी, राबो देवी आदि ने भाग लिया.