ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर में एडीएम जयश्री ठाकुर के यहाँ छापा, लगा उन्नीस करोड़ से ज्यादा का पता

बिहार के भागलपुर जिला मुख्यालय में पदस्थापित महिला एडीएम जय श्री ठाकुर के यहाँ शुक्रवार को आर्थिक अपराध कोषांग का छापा पडा । छापामारी के दौरान चल और अचल संपत्ति की कुल कीमत 19 करोड़, 2 लाख,
41 हजार 787 रुपये आँकी बताई गयी है | जहां कई महिला पुलिस और पदाधिकारी इस छापे में शामिल थे ।

बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में भागलपुर की अपर समाहर्ता जयश्री ठाकुर के आवासीय ठिकानो पर छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये नगद और जमीन में निवेश से संबंधित कागजातों का पता लगाया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पटना से आई आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में भागलपुर शहर के तिलकामांझी चौक के निकट श्रीमती ठाकुर के आवासीय ठिकाने के अलावा बांका जिले के बौसी थाना क्षेत्र के ब्रहपुर गांव स्थित उनके मायके में एक साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने उनके आवास से 30 बैकों के खातों, निवेश के कागज और जमीन से संबंधित कागजातों को जब्त किया है।
पटना की आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की ओर से दर्ज 29 डीए केस में अब तक का सबसे बड़ा मामला शुक्रवार को उजागर हुआ। आय से अधिक संपत्ति का यह मामला भागलपुर जिले की एडीएम जयश्री ठाकुर के विरुद्ध दर्ज किया गया है। इओयू ने शुक्रवार को एडीएम के पटना समेत भागलपुर, गोड्डा व बांका के पांच अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी को अंजाम दिया। छापेमारी दस्ते को अलग-अलग बैंक के सात खातो में लगभग 15.46 करोड़ रुपये जमा होने के सुबूत मिले। इसके साथ ही 22.44 एकड़ जमीन के कई दस्तावेज भी एडीएम के विभिन्न ठिकानों से बरामद किए गए। इनके नाम पर जलालपुर, पटना समेत भागलपुर में भी दो अपार्टमेंट खरीदे जाने की पुष्टि हुई है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि महिला एडीएम के पास अचल संपत्ति करीब 2.44 करोड़ की है, जबकि इनकी चल संपत्ति 16.58 करोड़ की है।
एडीजी (मुख्यालय) रविंद्र कुमार ने बताया कि एडीएम भागलपुर के कार्यालय समेत तिलकामांझी स्थित सुंदरम्अपार्टमेंट का आवास, गोड्डा स्थित आवास, बांका जिला के ब्रह्मापुर, बौंसी स्थित आवास व जलालपुर, पटना में एक साथ कार्रवाई की गई। एडीएम जयश्री ठाकुर के द्वारा अर्जित कुल 19.02 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति का पता चला। इओयू के आइजी प्रवीण वशिष्ठ ने कहा कि आय से अधिक संपत्ति का यह सबसे बड़ा मामला है। आगे की जांच में कुछ और खुलासे होने की संभावना है। छापामारी के दौरान चल और अचल संपत्ति की कुल कीमत 19 करोड़, 2 लाख, 41 हजार 787 रुपये आँकी बताई गयी है |