ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

शत्रुघ्न सिन्हा पर पार्टी कर सकती है कार्रवाई

बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बयान देकर बीजेपी के भीतर विरोध के सुर मजबूत कर दिए हैं।
बीजेपी में हलचल मच गई है। इस बार शॉटगन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के लायक बताया है। शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मेटेरियल बताया है।
हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि पीएम उम्मीदवार सभी मिल बैठकर तय करते हैं। इस बीच खबर ये भी आ रही है कि बीजेपी शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। उन्होंने कहा कि संख्या के आधार पर ही पीएम पर फैसला किया जाता है। साझा फैसला होता है।
मालूम हो कि शत्रुघ्न सिन्हा ने पहले भी एक बयान देकर पार्टी को झटका दिया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बजाय शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी कहीं अधिक पसंद है। उन्होंने कहा था कि उन्हें अपना दुख नहीं है, लेकिन पार्टी में जिस तरह से वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार किया जा रहा है वह उससे बहुत अधिक आहत है। उन्होंने पार्टी को आगाह किया कि जिस तरह से मोदी के नाम का गुणगान किया जा रहा है कहीं ऐसा न हो कि हासिल करने से पहले ही मंजिल दूर हो जाए।
उधर, जेडीयू को शत्रुघ्न के बयान से मोदी पर निशाना साधने का मौका मिल गया था। जेडीयू प्रवक्ता के सी त्यागी ने कहा कि हमें पता था कि मोदी रास्ते में बहुत रोड़े हैं। कांग्रेस नेता जगदंबिका पाल ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा का कहना कि मोदी के लिए दिल्ली दूर है इससे साफ है कि बड़े नेता बगावती सुर पर आमादा हैं। आडवाणी का आशीर्वाद जरूरी है, इससे साफ है लोग आडवाणी को चाहते हैं। सुषमा की भी अनदेखी हो रही है।