ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

तेलंगाना को कांग्रेस की हरी झंडी, 10 जिले होंगे शामिल

तेलंगाना के मुद्दे पर दशकों से चला आ रहा संघर्ष खत्म होने का वक्त आ गया है। कांग्रेस की वर्किंग कमेटी ने इस मुद्दे पर अपनी मुहर लगा दी है।
मंगलवार हुई सीडब्ल्यूसी की अहम बैठक में अलग तेलंगाना राज्य को हरी झंडी दी गई। इससे ठीक पहले यूपीए के घटक दलों की बैठक हुई जिसमें अलग तेलंगाना राज्य बनाने पर अपनी सहमति दे दी गई।
अलग तेलंगाना राज्य में कुल 10 जिले होंगे। तेलंगाना राज्य में 17 लोकसभा सीटें और 119 विधानसभा सीटें शामिल होंगी। आंध्र प्रदेश में अब 13 जिले, 25 लोकसभा सीट और 175 विधानसभा सीटें बचेंगी।
नए राज्य में रंगारेड्डी, मेंढक, नालगोंडा, महबूबनगर, वारंगल, करीमनगर, निजामाबाद, अदिलाबाद और खम्मम जिले होंगे। हैदराबाद को तेलंगाना और आंध्रप्रदेश दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी बनाया गया है। हालांकि संयुक्त राजधानी का ये प्रावधान 10 सालों के लिए ही होगा।
कांग्रेस की सहमति मिलने के बाद अब तेलंगाना का मामला कल होने वाली कैबिनेट की विशेष बैठक में जाएगा जिसकी मंजूरी मिलते ही इसे संसद के समक्ष रखा जाएगा। हालांकि ये प्रक्रिया काफी समय लेने वाली है क्योंकि पहले इसे संसद में लाया जाएगा फिर ये आंध्रप्रदेश की विधानसभा में भेजा जाएगा। वहां से मंजूरी मिलने के बाद फिर ये मामला संसद में आएगा जिसकी मुहर लगने के बाद देश का 29वां राज्य अस्तित्व में आएगा। इस प्रक्रिया में तकरीबन छह माह का समय लग सकता है।