मिड डे मील बनाने के लिए बिहार के 7276 विद्यालयों में किचेन शेड का निर्माण
होगा. इस पर
कुल 109 करोड. रुपये खर्च होंगे. प्रत्येक विद्यालय में किचेन शेड के निर्माण पर केंद्र 60 हजार रुपये और राज्य सरकार 90 हजार रुपये देगी. मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी.
कैबिनेट ने विधानसभा व सचिवालय के नये भवन के निर्माण के लिए बढ.ी हुई लागत को भी मंजूरी दे दी है. पहले इस पर 300 करोड. रुपये खर्च होना था. अब इसकी लागत 362 करोड. रुपये होगी. राज्य के 7276 विद्यालयों में तत्काल किचेन शेड के निर्माण का फैसला मशरक कांड से सबक लेते हुए किया गया है. इन विद्यालयों के पास भूमि उपलब्ध है.
कुल 109 करोड. रुपये खर्च होंगे. प्रत्येक विद्यालय में किचेन शेड के निर्माण पर केंद्र 60 हजार रुपये और राज्य सरकार 90 हजार रुपये देगी. मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी.
कैबिनेट ने विधानसभा व सचिवालय के नये भवन के निर्माण के लिए बढ.ी हुई लागत को भी मंजूरी दे दी है. पहले इस पर 300 करोड. रुपये खर्च होना था. अब इसकी लागत 362 करोड. रुपये होगी. राज्य के 7276 विद्यालयों में तत्काल किचेन शेड के निर्माण का फैसला मशरक कांड से सबक लेते हुए किया गया है. इन विद्यालयों के पास भूमि उपलब्ध है.