ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

डीएसपी की विधवा को न्याय दिलाएगी काग्रेस : राहुल गांधी

कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रतापगढ़ के कुंडा क्षेत्र में डीएसपी जियाउल हक की हत्या पर इशारों-इशारों में राज्य सरकार पर निशाना साधा है। शनिवार को जियाउल की विधवा एवं अन्य परिवारीजन से मिलने उनके गांव देवरिया जिले के नूनखार के टोला जुआफर पहुंचे राहुल गांधी
ने सवाल उठाया कि उन्हें इस का जवाब चाहिए कि कमरे में बैठी विधवा (परवीन) का कसूर क्या है। उसका सपना क्यों तोड़ा गया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जियाउल के परिवार को न्याय दिलाने में कांग्रेस पूरी मदद देगी। जिन्होंने यह काम (जियाउल की हत्या) किया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
बिना किसी घोषित कार्यक्रम के राहुल गांधी शनिवार को अचानक चार्टर्ड प्लेन से अपराह्न 12.30 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरे। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री एवं राज्यसभा सदस्य रशीद मसूद भी थे। यहां से उनका काफिला देवरिया होते हुए 1.32 बजे नूनखार के टोला जुआफर पहुंचा। कार से उतरकर वह सीधे उस कमरे में गए जहां डीएसपी की विधवा परवीन आजाद, पिता शमसुल हक, मां हाजरा खातून, भाई सोहराब तथा अन्य परिवारीजन बैठे थे। राहुल को सामने देख परवीन बेहद भावुक हो गई। वह फूट-फूटकर रोने लगीं। परिवार के अन्य सदस्य भी विलखने लगे। उन्हें देख राहुल खुद भावुक हो गए। सांत्वना देते हुए उन्होंने बातचीत शुरू की तो परवीन ने डीएसपी की हत्या से जुडे़ घटनाक्रम को विस्तार से बताया और कहा कि 'प्लीज हमें न्याय दिलाइए, वे लोग बहुत ताकतवर हैं।' उन्होंने बार-बार कहा कि वह पति के कातिलों को सजा दिलाना चाहती हैं। उन्होंने राहुल से मांग की सीबीआइ की जांच टीम में लखनऊ का कोई अधिकारी न शामिल होने पाए, यह सुनिश्चित कराएं। यदि यहां का कोई अधिकारी शामिल होता है तो जांच में लीपापोती हो जाएगी।
परवीन की बातें सुनने के बाद राहुल गांधी ने भरोसा दिलाया कि उन्हें न्याय दिलाने में कांग्रेस पूरी मदद करेगी। वह अब अकेली नहीं हैं। उन्होंने परवीन से कई बार कहा कि वह बेफिक्र रहें, न्याय मिलेगा। डीएसपी के परिवार के साथ वह 53 मिनट रहे।
घर से निकलकर वह जियाउल के पिता शमसुल हक, भाई सोहराब, निर्मल खत्री, कांग्रेस विधायक अखिलेश प्रताप सिंह तथा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्ना लारी के साथ लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित उस कब्रगाह में गए जहां डीएसपी का शव दफनाया गया था। उन्होंने कब्र के सामने खड़ा होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने डीएसपी की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कमरे के अंदर बैठी बेकसूर विधवा का सपना टूटा है। मैं जानना चाहता हूं कि उसका कसूर क्या था। इसका जवाब देना होगा।
राहुल ने परवीन को दिया अपना मोबाइल नंबर
बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने परवीन आजाद एवं सोहराब का फोन नंबर अपने मोबाइल फोन में फीड किया और मिस्ड काल देकर बताया कि यह उनका निजी फोन नंबर है, इसे फीड कर लें। वे जब चाहें बात कर सकते हैं। कोई दिक्कत हो तो इस नंबर पर जरूर बताएं।