ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पाकिस्तानी PM को 'राजा' सा सत्कार, जनता ने किया जम के बहिष्कार

पाक प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत की। वे दोपहर तीन बजे जयपुर से रवाना होकर अजमेर पहुंचे। जहां पर तकरीबन 4 बजे वे घूघरा हैलीपेड से दरगाह के लिए रवाना हुए। अजमेर स्थित गरीबनवाज की दरगाह पर राजा ने
चादर पेश की और जियारत की। जियारत के बाद उनकी दस्तारबंदी की गई। 
इससे पहले वे शनिवार सुबह जयपुर पहुंचे जहां उनके स्वागत में भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा लंच का आयोजन किया गया। जयपुर में होटल रामबाग के बाहर व एयरपोर्ट से होटल के रास्त में करणी सेना व कुछ अन्य हिन्दू संगठनों ने पाक प्रधानमंत्री की यात्रा के विरोध में नारेबाजी की। ये लोग पाक पीएम वापिस जाओ के नारे लगा रहे थे व काले झंडे दिखाने की कोशिश भी की।
  दरगाह पर आने वाले पहले प्रधानमंत्री
अशरफ यहां आने वाले पहले पाक प्रधानमंत्री हैं।  अजमेर में उनकी मौजूदगी के दौरान शहर की सांसें थमी रही । जिला प्रशासन,पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने अशरफ की आवभगत से लेकर सुरक्षा तक तमाम इंतजाम कर लिए गए थे |