ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया एसपी को निगरानी एसपी ने भेजा दारोगा के सच का साक्ष्य

नवगछिया एसपी को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के एसपी (पटना मुख्यालय) ने गुरुवार को एक कथित दारोगा के सच का साक्ष्य भेजा है | इसके साथ ही नवगछिया पुलिस जिला के कदवा ओपी के निलंबित थाना अध्यक्ष दिलीप प्रसाद सिंह के खिलाफ जांच प्रक्रिया आगे बढ. चुकी है | 
जानकारी के अनुसार साक्ष्य के रूप में निगरानी एसपी ने वह सीडी भी भेजी है, जिसमें दारोगा श्री सिंह
द्वारा
कथित घूस मांगने संबंधी आवाज कैद है | वैसे इसके खुलने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा | सूत्र यह भी बताते हैं कि निगरानी द्वारा जो भी साक्ष्य सौंपे गये हैं उनमें दारोगा द्वारा घूस मांगने के आरोप के सत्यापन प्रक्रिया से लेकर धावा दल द्वारा छापामारी करने तक के प्रतिवेदन शामिल किये गये हैं |
बताते चले कि गत 16 जनवरी को प्रतापनगर (कदवा दियारा) निवासी दिवाकर कुमार सिंह से दारोगा श्री सिंह द्वारा घूस लेने के आरोप में डीएसपी महाराजा कनिष्क कुमार के नेतृत्व में निगरानी की टीम कदवा थाना पहुंची थी | जहां बताया जाता है कि दारोगा उनसे घूस लेने से इनकार कर गये और निगरानी की टीम वापस लौटने लगी | इसी बीच दारोगा ने अपने जवानों के साथ टीम का घेराव कर लिया | इस आरोप को लेकर नवगछिया एसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया था |
दिवाकर कुमार सिंह का आरोप था कि शस्त्र के लाइसेंस के लिए उन्हें थाना से चरित्र प्रमाणपत्र बनवाना था |  तीन माह तक आवेदन पड.ा रहा, लेकिन प्रमाणपत्र जारी नहीं किया गया | इसके बाद दिवाकर सिंह ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को आवेदन सौंपा था | जिसका सत्यापन निगरानी के मुकेश कुमार ने किया था | सत्यापन के दौरान दारोगा व दिवाकर सिंह के बीच जो भी बातें हुई हैं उसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग की गयी थी | इस ऑडियो रिकॉर्डिंग की सीडी को भी साक्ष्य के रूप में भेजी गयी है.