इलाहाबाद स्थित महाकुम्भ मेला क्षेत्र में
शुक्रवार को तीन टेंटों में आग लगने से करीब 19 श्रद्धालु झुलस गए। सभी
घायलों को मेला क्षेत्र स्थित केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना झूसी इलाके स्थित
सेक्टर-12 के एक आश्रम की है, जहां रसोई गैस सिलेंडर में हुए रिसाव से एक टेंट में लगी आग कुछ ही पलों में दो और टेंटों तक फैल गई। सरकार की ओर से सभी घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा की गई।
सेक्टर-12 के एक आश्रम की है, जहां रसोई गैस सिलेंडर में हुए रिसाव से एक टेंट में लगी आग कुछ ही पलों में दो और टेंटों तक फैल गई। सरकार की ओर से सभी घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा की गई।
अधिकारिक
तौर पर 19 लोगों के झुलसने की खबर है। जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल
हैं। घटना के बाद तत्काल आग्निशमनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू
पा लिया।
घायलों
को मेला क्षेत्र में तैनात एम्बुलेंस के जरिए केंद्रीय अस्पताल में भर्ती
करा दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर हैं।