
22 जनवरी से लागू नए सर्कुलर के तहत किसी भी स्टेशन के आस पास और अगल बगल के स्टेशनों का किराया लगभग दुगुना या फिर उससे ज्यादा भी हो गया | कहीं कहीं दुगुना से कुछ कम रह गया |
जानकारी के अनुसार पेसेंजर ट्रेन का नवगछिया से कटरिया का 2 रुपये, कुरसेला का 3 रुपये, बखरी का 4 रुपये किराया था | यह किराया 22 जनवरी से बढ़ कर इन
सभी स्टेशनों का 5 रुपये हो गया | वहीं खरीक का 2 रुपये, थाना बिहपुर का 3 रुपये, नारायणपुर व भरतखंड का 4 रुपये किराया था | जो इन सभी स्टेशनों का अब 5 रुपये किराया हो गया | इसके अलावा नवगछिया से काढ़ागोला का 5 रुपये था अब 10 रुपये देना पड़ रहा है | सेमापुए का 8 से 10 रुपया हो गया | वहीं पसराहा का 6 रुपये, गौछारी का 7 रुपये, महेशखूंट का 8 रुपये से बढ़ कर इन सभी स्टेशनों का किराया 10 रुपये हो गया | इसके साथ ही मानसी, खगडिया और उमेशनगर का किराया 15 रुपये हो गया | साहेबपुर कमाल से लेकर बेगूसराय तक का किराया 20 रुपये हो गया | वहीं बरौनी का 25, समस्तीपुर का 25 से 30, मुजफ्फरपुर का 32 से 40, हाजीपुर का 30 से 45 रुपये किराया हो गया |
वहीं एक्सप्रेस ट्रेन में यही किराया बढ़ोत्तरी का भी असर अच्छ खासा पड़ा है | जिसके अनुसार नवगछिया से कटरिया का किराया अब 30 रुपये लगेगा | जबकि कुरसेला, कढ़ागोला, सेमापुर और कटिहार का भी किराया अब 30 रुपये ही लगेगा | इसके अलावा थानाबिहपुर से लेकर मानसी तक का किराया भी 30 रुपये हो गया | खगडिया का 35, बेगूसराय का 45, बरौनी का 50, समस्तीपुर का 60, मुजफ्फरपुर का 70, दरभंगा का 70, हाजीपुर का 85, गोरखपुर का 135, लखनऊ का 185, पटना का 75, मुगलसराय का 120, इलाहाबाद का 150, कानपुर का 190, दिल्ली का 250, जयपुर का 290, अजमेर का 305, मुंबई का 345, गौहाटी का 165, सियालदाह का 130, चेन्नई का 365, बेंगलूर का 400 रुपये किराया हो गया |