
आम जनता को आज से बढ़े हुए रेल किराए को चुकाने के लिए जेब ढीली करनी होगी। रेल यात्रियों के लिए सोमवार की रात 12 बजे के बाद से बढ़ा हुआ किराया लागू हो चुका है। जिन यात्रियों ने 22 जनवरी और उसके बाद की आरक्षित टिकट पहले से ले रखी है, उन्हें बढ़ा हुआ अंतर का किराया यात्रा के दौरान टीटीई को देना पड़ेगा। रेल यात्री बढ़े हुए किराए के अंतर को आरक्षण कार्यालय में भी जमा करवा सकते हैं। ऐसे करने वाले यात्री सफर के दौरान असुविधा से बच सकेंगे।
रेलवे बोर्ड की डायरेक्टर (पैंसेजर मार्केटिंग) डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने 11 जनवरी को यात्री किराया बढ़ाने की घोषणा करते हुए नया सर्कुलर जारी किया था। इस सर्कुलर के तहत ट्रेन में सफर का सबसे कम किराया 5 रुपए होगा। रायपुर से दुर्ग तक का लोकल किराया 6 रुपए है, जिसे नए सर्कुलर के हिसाब से 5 रुपए माना जाएगा। वहीं लोकल टिकट की दर 7 से 10 रुपए के बीच है, तो उसे 10 रुपए ही माना जाएगा। यह सर्कुलर आज रात से लागू हो गया |