ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गाड़ी के शीशे से काली फिल्म हटाने का मेयर को दी हिदायत

सोमवार को वाहनों की सघन चेकिंग की गई। शीशे में काले फिल्म लगे गाड़ियों के खिलाफ भी अभियान चलाया गया। इस दौरान घूरनपीर बाबा मजार चौक के पास भागलपुर के महापौर को भी उनकी गाड़ी के शीशे में लगे काले फिल्म उतारने की ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने काले फिल्म उतारने की हिदायत दी। इससे पूर्व जिला
परिवहन पदाधिकारी शिव शंकर मिश्र ने भी महापौर समेत सभी अधिकारियों को गाड़ी के शीशे में लगे काले फिल्म हटा लेने की हिदायत दी गई थी।
एमवीआई वीके तिवारी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनोद कुमार गुप्ता, ट्रैफिक प्रभारी विजय कुमार व आदमपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा के संयुक्त कार्रवाई में घूरनपीर बाबा मजार चौक के पास शीशे में लगे काले फिल्म गाड़ियों व तीन सवार दुपहिया के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान शीशे में लगे काले फिल्म वाली 28 गाड़ियों पर कानूनी डंडा चला। गाड़ियों के शीशे में लगे काले फिल्म उतारे गए। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद शीशे काले फिल्म लगाकर गाड़ी चलाते पकड़े गए सभी वाहन मालिकों से 600-600 रुपये जुर्माना वसूली गई। सभी गाड़ियों के शीशे से काले फिल्म उतारे गए। शहर के नामचीन फिजीशियन डॉक्टर व महिला मवेशी चिकित्सा पदाधिकारी के गाड़ी पर कानूनी डंडा चला। एक वरीय पुलिस पदाधिकारी की रिश्तेदार भी फंस गई। महिला द्वारा उक्त पुलिस पदाधिकारी की धौंस भी दी गई। मगर, महिला की धौंस कार्रवाई पर असर नहीं डाल सका। उनकी गाड़ी के शीशे से काले फिल्म उतारे गए व जुर्माना वसूली गई। इस दौरान मेयर भी उस रास्ते होकर नगर निगम जा रहे थे। उन्होंने अपनी गाड़ी रोक दी। गाड़ी के दोनों साइड व पीछे शीशे में काले फिल्म लगे थे। इंस्पेक्टर ने मेयर से कहा कि शीशे से काले फिल्म उतारने का सर्वोच्च न्यायालय का आदेश है। इसलिए आप भी अपनी गाड़ी के शीशी से काले फिल्म हटा लें। इसी क्रम में चार तीन सवार दुपहिया भी पकड़े गए। तीन सवार दुपहिया चालकों से भी जुर्माना वसूली गई। जबकि एक दुपहिया चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। दुपहिया को जब्त कर लिया गया।
चेकिंग के साथ-साथ एसएम कॉलेज रोड में महिला थानाध्यक्ष रीता कुमारी की निगरानी में सड़क छाप मजनुओं पर भी कार्रवाई की। इस दौरान एसएम कॉलेज रोड में मंडरा रहे करीब एक दर्जन मजनुओं को पकड़ा गया। पकड़े गए मजनुओं को पुलिस ने सबक सिखाया। सबों को बीच सड़क पर उठक-बैठक कराई गई। दोबारा बिना वजह इस रोड पर चक्कर नहीं लगाने की हिदायत देते हुए मजनुओं से कान पकड़वाए गए।