
कई बार पकड़े जाने के बावजूद दलाल इस धंधे को चला रहे हैं.
बिहार में एक दलाल को गिरफ्तार किया गया है जो लड़कियों की तस्करी के धंधे में शामिल था. महत्वपूर्ण है
कि बिहार की सीमा नेपाल से लगती है इसलिए इस रास्ते दलाल अपना धंधा चलाते हैं.
सूत्रों ने बताया कि दलाल की गिरफ्तारी बिहार के बगहा जिले से हुई. पुलिस ने मानव तस्करी के गोरखधंधे में छह युवतियों को दलाल के चंगुल से मुक्त करवाया.
दरसल यह दलाल इन युवतियों को नेपाल से दिल्ली ले जाने की तैयारी में था. दिल्ली से इन लड़कियों को एक एजेंट के ज़रिए खाड़ी देशो में भेजने की योजना थी. परंन्तु पुलिस ने वक्त पर पहुंच कर इस बदमाश का पर्दाफाश कर दिया.
आरोपी के खुलासे के बाद पुलिस पूरे गिरोह की तलाश मे जुट गई है.
नेपाल के संबंधित अधिकारियों से संपर्क साधकर बगहा पुलिस बरामद युवतियों को वापस नेपाल भेजने की तैयारी कर रही है.
फिलहाल मामले में छानबीन जारी है.