ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कदवा ओपी प्रभारी पर धमकी देने का आरोप

 नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत कदवा सहायक थाना के निवर्तमान प्रभारी दिलीप सिंह पर धमकाने का आरोप लगाते हुए प्रताप नगर निवासी दिवाकर कुमार ने नवगछिया न्यायालय में मुकदमा दायर किया है।
मुकदमा के अनुसार दिवाकर कुमार ने शस्त्र के लाइसेंस बनाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया था। एसडीओ ने जांच के लिये कदवा ओपी भेजा। निवर्तमान कदवा ओपी प्रभारी दिलीप
कुमार ने लाईसेंस पत्र की जांच के लिये नजायज रूप से रुपये की मांग की। इसके लिये दिवाकर कुमार पटना के निगरानी टीम को सूचना दिया। सूचना के आधार पर निगरानी टीम छापेमारी के लिये कदवा ओपी पहुंची। कदवा ओपी प्रभारी निगरानी टीम से उलझ गये, जिसके चलते उसे निलंबित कर दिया गया।
निलंबन के बाद ओपी प्रभारी मध्य विद्यालय कदवा में पीडि़त को देख लेने की धमकी दिया। पीडि़त को आशंका है ओपी प्रभारी स्थानीय अपराधी को मेल में लाकर जान-माल को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ओपी प्रभारी ने अपने उपर लगे इल्जाम को झूठा बताया।