ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर में आईटीआई छात्र का अपहरण

बिहार मे भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव के समीप मंगलवार को अज्ञात अपराधियों ने एक छात्र का अपहरण कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कहलगांव स्थित एनटीपीसी परियोजना के एक अभियंता हेमंत कुमार कौशल का भांजा 17 वर्षीय दीपक कुमार प्रतिदिन की तरह आईटीआई कॉलेज से
पढ़ाई कर घर लौट रहा था। तभी श्यामपुर गांव के समीप कुछ अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सड़क किनारे उसका साइकिल बरामद कर लिया है। पुलिस अपहृत छात्र को मुक्त कराने और अपराधियों की गिरफतारी के लिए छापेमारी कर रही है।