भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
गडकरी ने कहा कि वो बीजेपी अध्य़क्ष पद छोड़ रहे हैं और अब वो
चुनाव नहीं लड़ेंगे.
नितिन गडकरी ने कहा, मैं दोबारा अध्यक्ष नहीं
बनूंगा. उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह उनपर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों को बताया.
उन्होंने कहा, मैं आरोपों से तंग आकर इस्तीफा दे रहा हूं. अब क्लीन चिट मिलने के बाद ही वापसी करूंगा.
नितिन गडकरी ने आरएसएस से कहा है कि संघ अध्यक्ष पद के लिए उनके नाम का प्रस्ताव न रखे.
खबर है कि अब राजनाथ सिंह बीजेपी के नए अध्यक्ष बनेंगे. खबरें आ रही हैं कि बीजेपी में राजनाथ सिंह के नाम पर मुहर लग गयी है. बताया जा रहा है कि गडकरी पर लग रहे आरोपों की वजह से संघ ने अपना हाथ पीछे खींच लिया जिससे उनका अध्यक्ष बनना मुश्किल हो गया.
इसके बाद ही अध्यक्ष के तौर पर राजनाथ सिंह की दूसरी पारी का रास्ता साफ हो गया है. खबर है कि बुधवार सुबह बीजेपी संसदीय दल की बैठक होगी जिसमें राजनाथ सिंह के नाम पर औपचारिक मुहर लगा दी जाएगी.
नितिन गडकरी ने कहा, मैं दोबारा अध्यक्ष नहीं
बनूंगा. उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह उनपर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों को बताया.
उन्होंने कहा, मैं आरोपों से तंग आकर इस्तीफा दे रहा हूं. अब क्लीन चिट मिलने के बाद ही वापसी करूंगा.
नितिन गडकरी ने आरएसएस से कहा है कि संघ अध्यक्ष पद के लिए उनके नाम का प्रस्ताव न रखे.
खबर है कि अब राजनाथ सिंह बीजेपी के नए अध्यक्ष बनेंगे. खबरें आ रही हैं कि बीजेपी में राजनाथ सिंह के नाम पर मुहर लग गयी है. बताया जा रहा है कि गडकरी पर लग रहे आरोपों की वजह से संघ ने अपना हाथ पीछे खींच लिया जिससे उनका अध्यक्ष बनना मुश्किल हो गया.
इसके बाद ही अध्यक्ष के तौर पर राजनाथ सिंह की दूसरी पारी का रास्ता साफ हो गया है. खबर है कि बुधवार सुबह बीजेपी संसदीय दल की बैठक होगी जिसमें राजनाथ सिंह के नाम पर औपचारिक मुहर लगा दी जाएगी.