नवगछिया स्थित मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में शनिवार को समारोह पूर्वक युवा महोत्सव सप्ताह का समापन किया गया | जहां इस महाविद्यालय की एनएसएस सहित अधिकांश छात्राओं ने भाग लिया | जिसका दिशा निर्देशन एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी डा0 सीता भगत ने किया | वहीं प्राचार्या डा0 अर्चना
साह की महत्वपूर्ण भूमिका रही | जिनके द्वारा छात्राओं को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया |
साह की महत्वपूर्ण भूमिका रही | जिनके द्वारा छात्राओं को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया |