इस्माईलपुर में सड़क निर्माण में भारी अनियमितता, ग्रामीणों में फैला आक्रोश
नवगछिया। इस्माईलपुर प्रखंड के छठू सिंह टोला से नवटोलिया भिट्ठा होते हुए इस्माईलपुर जाने वाली सड़क निर्माण कार्य में व्यापक अनियमितता देखी जा रही है। जहां आधे-अधूरे काम, निम्न गुणवत्ता वाली सामग्री और लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण की गति धीमी है और जहां काम हुआ भी है, वहां मानकों का पालन नहीं किया गया है। इससे लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। इसी मुद्दे पर जिला परिषद सदस्य बिपिन मंडल ने भी गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता नहीं दिख रही है। इसकी जानकारी मैंने वरीय पदाधिकारियों को दी है। यदि समय रहते सुधार नहीं हुआ तो पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण कार्य की पूर्ण जांच कराई जाए और दोषी ठेकेदारों पर कार्रवाई की जाए।