ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रेलवे सामान्य दर्जे का न्यूनतम भाड़ा अब 5 रुपये

बढ़ा भाड़ा 21 जनवरी के मध्य रात्रि (22 जनवरी) से लागू होगा
न्यूनतम किराया अब 3 की बजाए 5 रुपये का  
सुपरफास्ट चार्ज 10 का
रेजगारी संकट को दूर करने के लिए रेल विभाग ने नया फार्मूला इजाद किया है। फार्मूले के तहत सामान्य दर्जे का यात्री भाड़ा अब न्यूनतम 5 रुपये होगा। सुपरफास्ट चार्ज में भी बढ़ोत्तरी की गई है। यात्री भाड़ा राउंड फीगर में होने से बुकिंग क्लर्को को खुल्ले पैसे लौटाने की समस्या आड़े नहीं आएगी।

रेल बजट 2013 पेश होने में लगभग डेढ़ माह बाकी है। बजट से पहले रेल मंत्री पवन बंसल ने रेलवे के सभी दर्जे के किरायों में बढ़ोत्तरी कर दी। रेल किराये का सबसे ज्यादा असर दैनिक यात्रियों पड़ेगा। न्यूनतम किराया अब 3 की बजाए 5 रुपये का होगा। जिन स्टेशनों का किराया 6-7 रुपये है उन्हें बढ़ाकर राउंड फीगर में 10 रुपये कर दिया गया है। रेजगारी संकट को दूर करने के लिए रेलवे महकमे के आला अधिकारियों ने यात्री भाड़ा का यह नया फार्मूला तैयार किया है। पैसेंजर ट्रेनों में बढ़ा हुआ यात्री भाड़ा 21 जनवरी के मध्य रात्रि (22 जनवरी) से लागू हो जाएगा। रेलवे मुख्यालय से 5 रुपये न्यूनतम भाड़ा का सर्कुलर रेलवे स्टेशनों को उपलब्ध करा दिया गया है। पानीपत स्टेशन पर बुकिंग कार्यालय में तैनात रेलकर्मियों ने मुख्यालय से सर्कुलर मिलने की पुष्टि की है। सामान्य दर्जे का बढ़ा हुआ यह भाड़ा रेलवे के सालाना 18 फीसद घाटे की भरपाई में कारगर साबित होगा।
सुपरफास्ट चार्ज 10 का
रेलवे महकमे के आला अधिकारियों ने यात्रियों की जेब पर एक और बोझ लाद दिया है। सुपर फास्ट चार्ज भी 8 व 9 रुपये की बजाए राउंड फीगर में 10 रुपये होगा। मालूम हो कि एमएसटी धारकों को 8 रुपये व सामान्य टिकट धारकों को 9 रुपये सुपरफास्ट चार्ज देना पड़ता था। 22 जनवरी से यात्रियों को बढ़ा हुआ सुपरफास्ट चार्ज भुगतान करना होगा। रेलवे मुख्यालय की अधिकारियों की मानें तो रेजगारी संकट को दूर करने व घाटे से रेलवे को उबारने के लिए मंत्रालय ने यह कदम उठाया है।