जवाहर नवोदय विद्यालय, नगरपारा, भागलपुर में नवोदय विद्यालय समिति के संकुल स्तरीय दो दिवसीय प्रदर्शनी का समापन नवोदय विद्यालय के पटना संभाग के अभियंता एनके मिश्रा ने किया। जहां इस मौके पर प्रदर्शनी प्रतियोगिता के चयनित प्रतिभागियों की सूची जारी की गई जो 27-28 सितंबर को जवाहर नवोदय विद्यालय, बोकारो में आयोजित क्षेत्रीय स्तरीय प्रदर्शन में शामिल किया जाएगा। चयनित छात्र-छात्राओं में भागलपुर से विज्ञान में विक्की कुमार, सामाजिक विज्ञान से सोनल, आईटी से सौरभ तथा समस्तीपुर से विज्ञान में नीतीश लाल मंडल, किशन कुमार, जमुई से गणित में शिवम व समाजोपयोगी कार्य में विकास और विज्ञान में लवली कुमारी का चयन किया गया।